डालटनगंज : तंबाकू मुक्त जीवन ही कैंसर से बचाव का बड़ा माध्यम है। हर व्यक्ति को चाहिए कि वे स्वस्थ जीवन का चुनाव करें, तंबाकू का नहीं। उक्त बातें महावीर कैंसर संस्थान, पटना के निदेशक डा.जितेंद्र कुमार सिंह ने कहीं। वे रविवार को रोटरी क्लब व संस्थान की ओर से आयोजित कैंसर जांच शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मौके पर पद्मश्री डा.आरएन सिंह,पलामू के आरडीडीएच डा.आरपी सिन्हा, रोटरी अध्यक्ष आनंद शंकर, डा. सुबोध कुमार सिन्हा, डा.जितेंद्र कुमार, डा.बीपी सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। अपने संबोधन में डा.सिंह ने कहा कि कैंसर जानलेवा नहीं है। इसका इलाज है। यह पूर्णत: ठीक हो सकता है। शर्त है कि इसकी पहचान शुरुआत में ही हो जाए। रोटरी अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि रोटरी क्लब पलामू के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ को लेकर कृतसंकल्प है। कैंसर जांच शिविर इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रोटरी क्लब द्वारा असाध्य रोगों के बेहतर इलाज को लेकर कैंप लगाया जाएगा। साथ ही हर्ट की जांच से संबंधित जागरूकता अभियान चलाकर देश के बेहतर चिकित्सकों की टीम यहां बुलाई जाएगी। इसके पूर्व शिविर में कैंसर के 163 व हड्डी के 165 रोगियों की जांच की गई। इसमें गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति का इलाज रोटरी के सहयोग से महावीर कैंसर संस्थान में कराया जाएगा। कार्यक्रम में पटना महावीर कैंसर संस्थान के छह नामी चिकित्सकों ने भाग लिया। इसके पूर्व आरडीडीएच ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव का रास्ता बताया।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/jharkhand/4_8_7090569_1.html
No comments:
Post a Comment