Monday, January 10, 2011

धूम्रपान से बाल झड़ने का खतरा

धूम्रपान करने से कैंसर का खतरा होता है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन शोधकर्ताओं ने अब दावा किया है किधूम्रपान करने से बालों में गंजेपन का खतरा बढ़ जाता है | रोजाना २० सिगरेट पीने कि लत को गंजेपन के बढ़े हुए खतरे से जोड़ा गया है | शोधकर्ताओं का कहना है कि धूम्रपान बालों के छिद्र या उन कोशिकाओं को नष्ट कर सकता है जो खून और हार्मोन को रास्ता देते हैं|

No comments:

Post a Comment