धूम्रपान करने से कैंसर का खतरा होता है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन शोधकर्ताओं ने अब दावा किया है किधूम्रपान करने से बालों में गंजेपन का खतरा बढ़ जाता है | रोजाना २० सिगरेट पीने कि लत को गंजेपन के बढ़े हुए खतरे से जोड़ा गया है | शोधकर्ताओं का कहना है कि धूम्रपान बालों के छिद्र या उन कोशिकाओं को नष्ट कर सकता है जो खून और हार्मोन को रास्ता देते हैं|
No comments:
Post a Comment