पटना बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। अपनी स्थापना के 100वें साल में प्रवेश कर रहे बिहार की ओर से नई पीढ़ी को यह एक बड़ा तोहफा होगा। इस कार्यक्रम के तहत 3.40 करोड़ बच्चों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को बताया कि चार विभिन्न समूहों को स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएंगे। 0-2 माह, 2 माह से 6 साल तथा 6-14 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली बच्चों के लिए यह कार्यक्रम चलेगा। सूबे में 0-14 वर्ष के बच्चों की संख्या करीब 3.40 करोड़ है। इसके अलावा 15-18 साल आयु वर्ग की करीब 20 लाख किशोरियों के लिए भी यह योजना लागू होगी। गांधी जयंती तक सभी को कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों के लिए बच्चों को बड़े अस्पताल, यहां तक के राज्य से बाहर भी रेफर किया जाएगा। बच्चों के कटे हुए होंठ, टेढ़े पांव और जन्मजात हृदय रोग जैसी बीमारियों का सरकार इलाज कराएगी। इस कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) ने 40 करोड़ रुपये दिये हैं
No comments:
Post a Comment