Tuesday, March 1, 2011

आज से ताले में गुटखा, लगेगा करोड़ों का झटका

पैकेजिंग की रणनीति तय न होने से मंगलवार से गुटखा उत्पादन रुक जायेगा। इससे पैकेजिंग उद्योग को जहां रोज दो करोड़ का झटका लगेगा वहीं गुटखा के छह से आठ करोड़ रुपये के उत्पादन के साथ किराना बाजार का 10 करोड़ रुपये रोजाना का कारोबार प्रभावित होगा। हजारों लोगों की रोजी-रोटी भी संकट में आ जायेगी पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय ने पाउच में पान मसाला बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे पैकेजिंग उद्योग के साथ गुटखा फैक्टि्रयों व किराना कारोबार पर संकट आ गया है। पान मसाला कारोबारियों ने ज्यादा माल बाजार में उतारकर नुकसान से बचने का प्रयास किया। लेकिन आज से तालाबंदी हो जायेगी। ऐसे में किराना बाजार में भी सुपाड़ी, कत्था, मेंथा, लौंग-इलायची का कारोबार घटेगा। इससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ जायेगा। प्रतिबंध से हड़कंप सोमवार दोपहर नगर निगम ने उद्घोषणा करा दी कि गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दुकानदार गुटखा हटा दें। इस पर किराना व्यापारियों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा पैकेजिंग पर रोक एक मार्च से है। 28 फरवरी तक बाजार में उतारा गया माल छोटे कारोबारी कहां लेकर जायेंगे। महापौर से बात के बाद उद्घोषणा रोकी गयी। 13 अप्रैल का इंतजार पान मसाले के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को लेकर चल रहे मामले में 13 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होनी है। सब सहमे हैं कि उसमें क्या फैसला आयेगा। कारोबार पर एक नजर पान मसाला निर्माता (छोटे-बड़े)-25 कुल मशीनें - 300 उत्पादन होता रोजाना- 6 से 8 करोड़ रुपये किराना बाजार का कारोबार -10 करोड़ रुपये पैकेजिंग उद्योग को नुकसान - 2 करोड़ रुपये प्रत्यक्ष रूप से जुड़े- 5000 कर्मचारी परोक्ष रुप से जुड़े- करीब 50 हजार लोग।

No comments:

Post a Comment